Entertainment : इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर लेकिन उसके बावजूद चुनाव में 200 वोटों के लिए तरसे एजाज खान, डूबी लुटिया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर लेकिन उसके बावजूद चुनाव में 200 वोटों के लिए तरसे एजाज खान, डूबी लुटिया

Uma Kothari
2 Min Read
Maharashtra Chunav Results 2024 Ajaz Khan

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Chunav Results 2024) के आज रिजल्ट आने वाले है। ऐसे में राजनिति में अपनी किसमत आजमाने बिग बॉस के पूर्व कटेंस्टेट एजाज खान भी उतरे। वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एजाज खान प्रत्याशी थे। इस दौरान वो 200 वोट पाने के लिए भी तरस गए। बता दें कि सोशल मीडिया पर एजाज खान के मिलियन्स में फॉलोवर है। वो अपने आप को मुंबई को भाइजान भी कहते है। लेकिन उसके बावजूद भी वो चुनाव में 100-200 वोट पाने के लिए भी तरस गए।

200 वोट के लिए भी तरसे एजाज खान

बता दें कि एजाज खान ने यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट से चुनावी मैदान में थे। ऐसे में खबर लिखे जाने तक उन्हें केवल 131 वोट ही पड़े। इसी सीट से उद्धव गुट की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

महाराष्ट्र के रुझान आते ही एजाज खान को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग गए। लोगों की माने तो उनके इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स है। लेकिन उसके बावजूद वो 200 वोट भी नहीं ला पाए। बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा जीत की तरफ जा रही है।

Share This Article