Highlight : अनुसूचित जाति के दर्जे को लेकर लामबद हुआ बांग्ला समाज, 20 सितंबर को होगी महापंचायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनुसूचित जाति के दर्जे को लेकर लामबद हुआ बांग्ला समाज, 20 सितंबर को होगी महापंचायत

Yogita Bisht
2 Min Read
दिनेशपुर

अनुसूचित जाति की मांग को लेकर आगामी 20 सितंबर को विभिन्न क्षेत्रों से बांग्ला समाज के लोगों रुद्रपुर पहुंचे। यहां गांधी पार्क में बड़ी जनसभा होगी। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो लाख लोग महापंचायत में शिरकत करेंगे।

अनुसूचित जाति के दर्जे को लेकर लामबद हुआ बांग्ला समाज

उत्तराखंड में स्थापित बंगाली समाज के नमोसूद्र, पोंड, माझी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पिछले सात दशक से चलती हुई आ रही हैं। कई बार विधानसभा लोकसभा में बांग्ला समाज की मांग को लेकर चर्चा की गई लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। एंथोग्राफी रिपोर्ट भी पहुंच गई सही विस्तृत जानकारियां नहीं है। अनुसूचित जाति के दर्जे को लेकर अब बांग्ला समाज लामबद हो गया है।

20 सितंबर को रूद्रपुर में होगी महापंचायत

बांग्ला समाज इसी को मांग को लेकर 20 सितंबर को रुद्रपुर गांधी पार्क में एक विशाल रैली का आयोजन करेगा। जिसमें दो लाख बंगाली समुदाय के लोगों के एकत्र होने की संभावना है। इसी रैली को सफलता बनाने के लिए सितारगंज, रुद्रपुर और दिनेशपुर में भी महापंचायत की जा रही है।

सोमवार को दिनेशपुर में भी एक महा पंचायत किया गया। जिसमें सभी बंगाली समुदाय के बुद्धिजीवी लोग छात्र संगठन, मातृ संगठन, युवा संगठन के लोग शामिल हुए। सभी ने पंचायत में एक ही लक्ष्य पर जो दिया कि 20 तारीख को सभी लोग निजी वाहनों, ट्रैक्टर ट्रॉली, ऑटो और बस में होकर गांधी पार्क पहुंचेंगे और रैली को सफल बनाएंगे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।