जूना अखाड़े के वरिष्ठतम महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा का निधन हो गया है। पायलट बाबा ने मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पायलट बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन
श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के वरिष्ठतम महामंडलेश्वर पायलट बाबा का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से जूना अखाड़े सहित समस्त संत समाज व अखाड़े में शोक की लहर दौड़ गई है। महामंडलेश्वर पायलट बाबा के निधन के बाद पूरे प्रदेश में स्थित अखाड़े की सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही जूना अखाड़े द्वारा तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।
सीएम धामी ने व्यक्त किया शोक
महामंडलेश्वर पायलट बाबा के निधन पर सीएम धामी ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि सन्यासी बनने से पहले पायलट बाबा भारतीय वायुसेना में थे। उन्होंने 1962, 1965, 1971 के युद्ध में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के पद पर रहते हुए प्रतिभाग किया था।

उत्तराखंड में दी जाएगी बाबा को समाधि
पायलट बाबा की अंतिम इच्छा उन्हें उत्तराखंड की पावन धरती पर समाधि देने की थी। पायलट बाबा की अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें उत्तराखंड में ही समाधि दी जाएगी। उनको समाधि देने के लिए जूना अखाड़े के समस्त पदाधिकारी और वरिष्ठ संत, महामंडलेश्वर उत्तराखंड आएंगे।