Entertainment : दुल्हन बनी महाकुंभ गर्ल Monalisa, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुल्हन बनी महाकुंभ गर्ल Monalisa, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

Uma Kothari
2 Min Read
mahakumbh-viral-girl-monalisa-first-film-shooting Mahakumbh-Girl-Monalisa-Bride-Look-

Monalisa First Film Look Viral: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसको देखकर हर कोई हैरान है। लोगों को लग रहा है कि कहीं उनकी शादी तो नहीं हो गई। लेकिन नहीं ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल मोनालिसा ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रख लिया है। वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

दुल्हन बनी महाकुंभ गर्ल Monalisa Monalisa First Film Look Viral

मोनालिसा फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड है। फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म शूटिंग के बारे में बताया। उन्होंने मोनालिसा की कई फोटोज शेयर कर लिखा, “भीषण गर्मी भी टीम के हौसले पर भारी नहीं पड़ी। सभी जी जान से लगे हैं। एक सताए हुए फिल्म निर्देशक के सपने को पूरा करने में “द डायरी ऑफ मणिपुर” की शूटिंग जारी है।” ऐसे में उन्होंने फिल्म से मोनालिसा का पहला लुक भी रिवील कर दिया।

फिल्म की शूटिंग से पहला लुक हुआ वायरल

इस फोटोज में मोनालिसा दुल्हन के लुक में दिखाई दे रही हैं। जिसमें वो काफी खुश हैं। मोनालिसा इस लुक में काफी खुबसूरत लग रही है। जिसमें उन्होंने माथा पट्टी से लेकर बड़ी सी नथ पहनी हुई है।

रेप के केस में बेल पर बाहर है फिल्म के डायरेक्टर

आपको बता दें कि म्यूजिक वीडियो के बाद अब Monalisa अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा है। जिनपर बीते दिनों रेप के आरोप लगे थे। जिसके लिए वो जेल भी गए थे। फिलहाल वो बेल पर बाहर हैं।

Share This Article