National : महाकुंभ में भगदड़ के बाद हालात काबू में, अमृत स्नान शुरू, हेमा मालिनी ने संगम में लगाई डुबकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाकुंभ में भगदड़ के बाद हालात काबू में, अमृत स्नान शुरू, हेमा मालिनी ने संगम में लगाई डुबकी

Uma Kothari
3 Min Read
hema-malini-holy-dip-

प्रयागराज महाकुंभ में 28 जनवरी की रात मची भगदड़ (Stampede in maha kumbh) के बाद हालात अब नियंत्रण में आ गए हैं। प्रशासन और सुरक्षा बलों की निगरानी में सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान शुरू कर दिया है। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। इस दौरान हेमा मालिनी (hema malini), बाबा रामदेव और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

हेमा मालिनी, बाबा रामदेव और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने किया स्नान

आज सुबह सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि महाकुंभ में सभी सुरक्षित हैं। इस दौरान उनका वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर रहे स्नान

मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान हो रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। अब तक 1.75 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

सीएम योगी ने कहा हालात नियंत्रण में हैं

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से चार बार बातचीत हुई और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं।

हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। श्रद्धालु संगम नोज जाने की कोशिश न करें और अन्य घाटों पर स्नान करें। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग टूटने की वजह से भगदड़ मची थी लेकिन अब स्थिति सामान्य है। अब प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि वे धैर्य बनाए रखें और बिना किसी अफवाह में आए महाकुंभ का हिस्सा बनें।

Share This Article