Trending : महाकुंभ में वायरल नीली आंखों वाली लड़की का भाई के लिए त्याग, चेहरे से नहीं दिल से भी 'सुंदर' है मोनालिसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाकुंभ में वायरल नीली आंखों वाली लड़की का भाई के लिए त्याग, चेहरे से नहीं दिल से भी ‘सुंदर’ है मोनालिसा

Uma Kothari
2 Min Read
mahakumbh-2025 viral blue eyes girl story

प्रयागराज महाकुंभ में इंदौर की एक नीली आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये लड़की यहां माला बेचने आई है। उसकी खूबसूरत आंखें और सरलता ने रातों रात इंटरनेट पर सनसनी बना दिया है। इस लड़की का नाम मोनालिसा है और अब ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

लड़की के कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल भी हो रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले लोग उसके साथ सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ते। इसी बीच, एक वीडियो में मोनालिसा अपनी भावुक कहानी भी साझा करती नजर आ रही है। जिसमें उसने बताया कि भाई के लिए बड़ा त्याग किया है।

भाई के लिए छोड़ी पढ़ाई

एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। उसने कहा कि वो सिर्फ सिर्फ दो दिन स्कूल गई थी। उसकी मां माला बेचने जाती थी, और भाई को स्कूल जाने में दिक्कत होती थी। उसे कपड़े धोने पड़ते थे, इसलिए उसने स्कूल जाना छोड़ दिया ताकि वो अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सके। मोनालिसा ने अपने भाई की पढ़ाई के लिए अपनी पढ़ाई का त्याग कर दिया और अब उसका भाई ठीक से पढ़ाई कर रहा है।

महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र

इंटरव्यू वायरल होने के बाद, लोग उसके त्याग की तारीफ कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मोनालिसा न केवल चेहरे से बल्कि दिल से भी बहुत सुंदर है। अब वह महाकुंभ की एक सेलिब्रिटी बन गई है। विदेशी भक्त भी माला खरीदने के लिए उसके पास आ रहे हैं, और मीडिया भी उसकी ओर आकर्षित हो रही है।

मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है और बड़े मेलों में माला बेचने का काम करती है। उसने कई इंटरव्यू में बताया कि उसके माला खरीदने वाले ज्यादातर साधु-संत होते हैं। मेलों में माला बेचकर ही उसके परिवार का खर्च चलता है।

Share This Article