Big News : महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान भड़की आग, सीएम भी बच्चों के साथ थे मौजूद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान भड़की आग, सीएम भी बच्चों के साथ थे मौजूद

News Editor
2 Min Read
mahakal भस्म आरती

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग भड़कने से मंदिर के मुख्य पुजारी और अन्य सेवक झुलस गए। हादसे के दौरान पास में ही एमपी के सीएम मोहन यादव और उनके परिजन मौजूद दे। हालांकि इस हादसे में उन्हे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

गुलाल से भड़की आग

मिली जानकारी के अनुसार सुबह गर्भगृह का कपाट खोला गया। इसके बाद भस्म आरती की प्रक्रिया शुरु हुई। होली के मद्देनजर शिवलिंग पर गुलाल लगाया गया। ये गुलाल आसपास खड़े पुजारियों और सेवकों पर भी पड़ा था। अचानक गुलाल वहां जल रहे दीपक पर पड़ा और अचानक आग भड़क गई। इस आग की चपेट में आकर में आकर आसपास खड़े पुजारी और सेवक भी झुलस गए। आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। झुलसे हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया।

सीएम मोहन यादव भी थे मौजूद

हादसे के दौरान ही पास में एमपी के सीएम मोहन यादव के साथ ही उनके बेटे और बेटी भी मौजूद थे। हादसा उनके सामने ही हुआ। गनीमत रही कि सीएम और उनका परिवार इस हादसे की चपेट में नहीं आया। सीएम ने सभी झुलसे लोगों की चिकित्सा के आदेश दिए हैं।

अमित शाह ने ली जानकारी

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव से महाकाल हादसे की जानकारी ली है। शाह ने एक्स पर लिखा, ‘उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Share This Article