Big News : मजिस्ट्रेट पहुंचाएंगे परीक्षा केंद्र तक समूह-ग परीक्षा के प्रश्नपत्र, नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगी परीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मजिस्ट्रेट पहुंचाएंगे परीक्षा केंद्र तक समूह-ग परीक्षा के प्रश्नपत्र, नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगी परीक्षा

Yogita Bisht
2 Min Read
uksssc group c exam

प्रदेश में भर्ती घोटालों के सामने आने का बाद अब परीक्षाएं कराने में खासी एहतियात बरती जा रही है। 21 मई को होने वाली परीक्षा में भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग खास एहतियात बरतेगा। इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा केंद्र तक समूह-ग परीक्षा के प्रश्नपत्र पहुंचाएंगे मजिस्ट्रेट

21 मई को होने वाली परीक्षा के लिए यूकेएसएसएससी ने खास इंतजाम किए हैं। ग्रुप सी के पेपर कोषागार में सीसीटीवी की निगरानी में रखे गए हैं। जिन्हें रविवार को मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र तक कड़ी सुरक्षा में पहुंचाएंगे।

प्रदेश के चार जिलों पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 62 केंद्र बनाए गए हैं।

नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगी परीक्षा

यूकेएसएसएससी की ग्रुप सी की परीक्षा के लिए 25,806 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। ये परीक्षाएं प्रदेश के चारों जिलों में चुनावी मोड में होंगी।

परीक्षा के लिए प्रशासन के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। यूकेएसएसएससी ने राज्य में पहले हुए पेपर लीक से सबक लेते हुए इस बार कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिन चार जिलों में परीक्षा होनी है वहां कोचिंग सेंटरों पर भी नजर रखी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर पुलिस हर अभ्यर्थी की करेगी चेकिंग

हर केंद्र पर पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग तैनात किया गया है। इसके साथ ही किसी परीक्षार्थी के संदिग्ध होने पर उसे एंट्री नहीं दी जाएगी।

सबसे खास बात ये है कि परीक्षा केंद्रों पर हर अभ्यर्थी की चेकिंग शिक्षकों के बजाए पुलिस करेगी। आयोग ने परीक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत नए नकल कानून के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।