Haridwar : हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने किया तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने किया तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirहरिद्वार की लक्सर पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। लंबे समय से फरार चल रहे गौवंश के तीन अभियुक्तों को आज लक्सर पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को लक्सर कोतवाली में पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तीनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे। तीनों पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 1500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आला अफसरों के निर्देश पर इन्हें पकड़ने के लिए कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। वहीं आज गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक गुप्त स्थान पर दबिश दी गई और तीनों फरार अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा गया। इनका और भी आपराधिक इतिहास आसपास के थाने से खंगाला जा रहा है

Share This Article