Haridwar : लक्सर : कच्ची शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 लीटर शराब बरामद, 2 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर : कच्ची शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 लीटर शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

लक्सर कोतवाली पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शराब बनाने के उपकरण सहित दो आरोपियों को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पूरे हरिद्वार जनपद में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। साथ ही नशा और नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए भी पुलिस द्वारा आए दिन चेकिंग की जा रही है। लेकिन शराब माफिया पुलिस को दिन-रात चकमा देकर शराब बनाने का गोरखधंधा लक्सर क्षेत्र में काफी फल-फूल रहा है। इसी के मद्देनजर लक्सर पुलिस ने आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के झिवारेडी गांव के जंगलों में छापा मारकर शराब बनाने के उपकरण सहित एक दो आरोपीयों को धर दबोचा। साथ ही कई 100 लीटर लहन नष्ट करने के साथ 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है आरोपी को कच्ची शराब के साथ उपकरण सहित गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Share This Article