Haridwar : लक्सर ब्रेकिंग : 50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक माफिया गिरफ्तार, लहन किया नष्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर ब्रेकिंग : 50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक माफिया गिरफ्तार, लहन किया नष्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news
Breaking uttarakhand news
लक्सर : लक्सर के खानपुर पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। लक्स की खानपुर पुलिस ने 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया।
आपको बता दें लक्सर की खानपुर पुलिस को मुखबिर ने खानपुर के शाहपुर गांव में प्राइमरी स्कूल के पास गन्ने के खेत में भट्टी चलने की सूचना दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताई गई जगह पर मौके पर पहुंची।खानपुर पुलिस ने कच्ची शराब 50 लीटर के साथ अभियुक्त  गुरुदेव को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं एक आऱोपी फरार हो गया। बता दें कि अन्य आरोपी चरण सिंह निवासी शाहपुर थाना को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी ने खेत में उगी गन्ने की फसल का फायदा उठाया और भागने में सफल रहा जिसको लेकर पुलिस इनके अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
वहीं खानपुर एसएचओ अभिनव शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ की जा रही है जिसको लेकर शाहपुर गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा शराब बनाई जा रही थी जिसमें खानपुर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Share This Article