Pauri Garhwal : LUCC चिटफंड घोटाले से फूटा पीड़ित निवेशकों का गुस्सा, चारधाम यात्रा बाधित करने की दी चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LUCC चिटफंड घोटाले से फूटा पीड़ित निवेशकों का गुस्सा, चारधाम यात्रा बाधित करने की दी चेतावनी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
LUCC चिटफंड घोटाले से फूटा पीड़ित निवेशकों का गुस्सा, चारधाम यात्रा बाधित करने की दी चेतावनी

LUCC सोसाइटी चिटफंड घोटाले से ठगे गए निवेशकों और एजेंटों का गुस्सा शनिवार को पौड़ी शहर की सड़कों पर फूट पड़ा. हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल से सैकड़ों की संख्या में एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर माल रोड होते हुए कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया. इस दौरान माल रोड पर विधायक कार्यालय के बाहर उन्होंने जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

विधायक कार्यालय से बाहर आए स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने खुद प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए चिटफंड घोटाले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं सरस्वती देवी ने कहा कि LUCC सोसाइटी लंबे समय से राज्य के विभिन्न हिस्सों में निवेशकों से पैसा जमा कर रही थी, लेकिन एक दिन अचानक कंपनी सारे पैसे लेकर फरार हो गई.

प्रदर्शनकारियों ने दी चारधाम यात्रा बाधित करने की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि LUCC कंपनी पंजीकृत नहीं थी और न ही कानूनी तौर पर अधिकृत, फिर भी शासन और प्रशासन ने समय रहते कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो सीधे तौर पर मिलीभगत की ओर इशारा करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो वे चारधाम यात्रा को बाधित करने तक का कदम उठाने को मजबूर होंगे. हालांकि विधायक ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी बात सरकार तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें : LUCC नहीं है उत्तराखंड सहकारिता विभाग से पंजीकृत, भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।