Sports : LSG Vs SRH Highlights: ऋषभ पंत की टीम प्लेऑफ से बाहर, हैदराबाद ने छह विकेट से हाराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LSG vs SRH Highlights: ऋषभ पंत की टीम प्लेऑफ से बाहर, हैदराबाद ने छह विकेट से हाराया

Uma Kothari
3 Min Read
LSG vs SRH rishabh-pant-TEAM OUT PLAYOFFS

LSG vs SRH Highlights: IPL 2025 में बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच मुकाबला हुआ। जहां पर हैदराबाद की टीम ने लखनऊ को छह विकेट से हरा दिया। अभिषेक शर्मा और हेनरी क्लासेन ने टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ लखनऊ का सफर खत्म हो गया।

वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस सीजन हैदराबाद लखनऊ के लिए पार्टी स्पॉयलर बन गई। लखनऊ के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला था। इस हार के बाद वो किसी भी तरह 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी। तो वहीं सनराइजर्स पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर थी।

लखनऊ ने 205 रन बोर्ड पर लगाए LSG vs SRH Highlights

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला इकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां सराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम ने 20 ओवर के खेल में 205 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस दौरान मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में हैदराबाद में 10 गेंद रहते हुए ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

अभिषेक और क्लासेन ने किया कमाल

सनराइजर्स की तरफ से LSG vs SRH मैच में अभिषेक शर्मा और हेनरी क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम की कुछ खास शुरुआत नहीं रही। अभिषेक 20 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने छह छक्के और चार चौके भी लगाए।

तो वहीं क्लासेन ने 28 गेंद में 47 रन बनाकर टीम को जीत की तरफ ले गए। इसके अलावा कैमियो कर रहे कामिंदु मेंडिस का भी जलवा देखने को मिला। उन्होंने 21 गेंद में 32 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने भी 28 गेंद में 35 रनों की पारी खेली।

LSG के प्लेयर्स ने की शानदार बल्लेबाजी

LSG vs SRH मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी काफी बेहतरीन रही। टीम के लिए मिचेल मार्श ने छह चौके और चार छक्को की मदद से 39 गेंदों पर 65 रन बनाए। तो वहीं मार्करम ने चार चौके और तीन छक्को की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने सात, आयुष बदोनी ने तीन रनों की पारी खेली।

जिससे लखनऊ की रफ्तार थोड़ी धीरे हो गई। आखिर में निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए। जिससे टीम ने 205 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। हालांकि अंतिम ओवर में वो रन आउट हो गए। हैदराबाद की ओर से ईशान मलिंगा ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। तो वहीं हर्ष दुबे और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए।

Share This Article