Sports : LSG Vs SRH मैच में हाथापाई की आई नौबत, अभिषेक-दिग्वेश के बीच भिड़ंत, देखिए वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LSG vs SRH मैच में हाथापाई की आई नौबत, अभिषेक-दिग्वेश के बीच भिड़ंत, देखिए वीडियो

Uma Kothari
2 Min Read
lsg-vs-srh-abhishek-digvesh-FIGHT VIDEO

अगर आपने कल का मुकाबला नहीं देखा तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया। बीते दिन LSG vs SRH के बीच एकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच भिड़ंत हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि अगर प्लेयर और अंपायर दोनों को ना रोकते तो उनके बीच हाथापाई हो जाती। दोनों के बीच लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

LSG vs SRH मैच में अभिषेक-दिग्वेश के बीच हाथापाई की आई नौबत

दरअसल हुआ यू कि अभिषेक ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। आठवें ओवर में दिग्वेश राठी ने उनका विकेट लिया। ऐसे में उन्होंने विकेट लेते ही अपने परंपरागत बुक साइन सेलिब्रेशन किया। इसी को देखकर अभिषेक को गुस्सा आ गया। वो राठी की ओर गए। दोनों के बीच बहस हुई। लड़ाई और बढ़े उससे पहले अंपायर और खिलाड़ी दोनों को शांत करने पहुंचे।

https://twitter.com/AntaraonX/status/1924513486052184338

देखिए वीडियो

राठी ने उक्त गेंद को ऑफ स्टंप से काफी दूर फेंका। लग रहा था कि बॉल गुगली है। अभिषेक शर्मा ने ऑफ-साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन शार्दुल ने बेहतरीन रनिंग कैच लेकर अभिषेक को आउट किया। आउट होते ही दिग्वेश जोश में आ गए। तुरंत ही वो अभिषेक की तरफ भागे। वीडियो में देखें दोनों के बीच बहस

प्लेऑफ की रेस से बाहर लखनऊ

ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। बीते दिन वाला मैच टीम के लिए करो या मरो वाला था। सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया। तो वहीं हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।

TAGGED:
Share This Article