LSG Vs RCB Pitch Report: आज यानी 27 मई को IPL 2025 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है। ये मुकाबला लखनऊ बनाम आरसीबी (LSG Vs RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है। तो वहीं आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली है।
जहां लखनऊ आखिरी मुकाबले को जीतकर इस लीग का अंत करना चाहेगी। तो वहीं RCB ये मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। चलिए मैच शुरू होने से पहले इकाना की पिच का हाल(LSG Vs RCB Pitch Report) जान लेते है।
LSG vs RCB Pitch Report: कैसा खेलेगी इकाना की पिच?
लखनऊ की इकाना पिच का हाल वैसे तो आमतौर पर धीमा रहा है। ये पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा उछाल और गति देती है। जिससे गेंद बल्ले पर सही तरीके से आती है। जिसकी वजह से बैट्समैन बड़े शॉट लगा सकते है। पिच पर गेंद थोड़ा फंसकर आती है। जिसके वजह से स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा टर्न मिलता है।
बीते कुछ टाइम से पिच में बदलाव देखे गए। पहले स्पिनरों को काफी मदद मिलती थी। लेकिन ये अब बल्लेबाजों को भी मदद देती है। यहां आपको बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं।
टॉस होगा अहम
लखनऊ में शाम को ओस गिर सकती है। जिससे दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल हो सकती है। इसलिए आज के मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर काफी फायदेंमद साबित हो सकता है। पिछले आंकड़ों के अनुसार भी यहां पर पहले गेंदबाजी करने पर टीम को फायदा मिला था।
क्या कहते हैं आंकड़े?
- टोटल मुकाबले- 21
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत – 9
- लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती- 11
- टॉस जीतकर मैच जीते गए- 13
- टॉस हारकर मैच जीते गए-७
- बेनतीजा-1
- सबसे बड़ा स्कोर- 235/6
- सबसे छोटा स्कोर- 108
- पहली पारी का औसत स्कोर- 172 रन
मौसम का हाल भी जान लें
लखनऊ में मौसम की बात करें तो आज का मौसम गर्म रहने वाला है। दिन में जहां तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होगा। तो वहीं शाम को ये 29 डिग्री के आस-पास पहुंच जाएगा। बारिश भी आज फिलहाल कोई संभावना नहीं है।