Sports : LSG Vs CSK: लखनऊ-चेन्नई के बीच मुकाबला आज, जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LSG vs CSK: लखनऊ-चेन्नई के बीच मुकाबला आज, जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
CSK

आईपीएल 2023 का 45वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने पिछले मैच में लखनऊ को उन्हीं के होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा हार मिली थी। तो वहीं चेन्नई भी अपना पिछला मुकाबला हार गई थी।

पॉइंट्स टेबल पर स्थान

LSG और CSK के बीच ये मुकाबला चुनौती भरा होगा। पॉइंट्स टेबल पर इस समय चेन्नई की टीम चौथे स्थान पर है। तो वहीं लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारने के बाद इस मैच में जीत के जज्बें से मैदान में उतरेंगी। दोनों ही टीमों के आकड़ें बराबर है।

दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक नौ मैच खेले है। जिसमें से दोनों ने पांच मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं चार मुकाबलों में हार का सामना किया है।  नेट रन रेट के मामलें में लखनऊ CSK से आगे है

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। बता दें की लखनऊ को अपने ही होमेग्राउंड पर पिछले तीन मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा। बात करे पिच की तो इधर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।

यहां रन बनाने में बल्लेबाजों को अच्छि खासी महनत करनी पड़ती है। इस मैदान पर गेंदबाज मैच का रुख बदल सकते है। इस मैदान पर पीछला मैच LSG और RCB के बीच हुआ था। जहा RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ केवल 108 रन ही बना पाई। इस मैदान पर RCB ने लोवेस्ट टोटल डिफेंड कर लिया। बात करें पिछले पांच मैचों की तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इस  मैदान में हार का सामना करना पड़ा।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

लखनऊ में ये मैच होने जा रहा है। तो इस मैदान में आज बारिश होने की संभावना है। सोमवार को लखनऊ में आसमान में बादल थे। तो वहीं मंगलवार को बारिश हुई थी। पिछले दो दिनों को देखा जाए तो आज भी मैच के दौरान मौसम बिगड़ सकता है। साथ ही तेज़ बारिश की भी आशंका है।

मैच में बारिश होने से या तो कुछ ओवर में कटौती की जाएगी या फिर पूरा  मैच ही रद होने की संभावना है। यहां उमस होने के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी कठनाई हो सकती है। लखनऊ का तापमान आज अधिकतम 28 डिग्री सेंटीग्रेड होगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा।

Share This Article