लखनऊ सुपरजाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ आठ विकेट से ये मैच जीत गई। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम ने पांच बार की चैंपियन CSK को मात दे दी। लगातार दो मैचों में हार के बाद LSG जीत की पटरी पर वापस लौटी है।
राहुल-डिकॉक की पारी ने दिलाई जीत (LSG vs CSK)
कल के मैच में केएल राहुल और डिकॉक की शानदार बल्लेबाजी टीम को जीत की तरफ ले गई। क्विंटन डिकॉक 54 रन बनाकर आउट हो गए। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने डिकॉक को आउट कर दिया। तो वहीं तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना न इ केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। राहुल 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद निकोलस पूरन ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। तो वहीं मार्कस स्टोइनिस नाबाद 8 रन बनाकर क्रीज पर बने रहे।
धोनी और जडेजा की नाबाद पारी
टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने छह विकेट खोकर पर 176 रन बनाए।पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र आउट हो गए। जिसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
जिसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए।
रहाणे 24 गेंदों पर 36 रन, शिवम दुबे 3 रन, समीर रिजवी 1 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नही खेल पाए। रविंद्र जडेजा ने 57 रनों की नाबाद पारी खेली। तो वहीं कल के मुकाबले में एक बाद फिर धोनी का बल्ला चला। नौ गेंदों पर बल्लेबाज ने 28 रनों की पारी खेली।