Big News : प्रेमी ने बेरहमी से की प्रेमिका के नाबालिग भाई की हत्या, बहन ने बनाई थी पूरी योजना, घर में ही दफनाया शव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रेमी ने बेरहमी से की प्रेमिका के नाबालिग भाई की हत्या, बहन ने बनाई थी पूरी योजना, घर में ही दफनाया शव

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
HATYA KHULASA-compressed

हरिद्वार जनपद के लक्सर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर 17 वर्षीय किशोर की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मृतक की नाबालिग बहन ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के संग मिलकर अपने भाई की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग बहन के प्रेम संबंधों का कुलबीर विरोध कर रहा था। इसके बाद हत्या करने से पहले आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से नींद की गोली के पत्ते भी बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस मृतक की बहन से गहनता से पूछताछ कर रही है।

प्रेसवार्ता कर किया हत्या का खुलासा

सोमवार को लक्सर कोतवाली में एसपी क्राइम रेखा यादव ने प्रेसवार्ता कर हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ढाढेकी निवासी सेठपाल का 17 साल का बेटा कुलबीर उर्फ शेर सिंह घर से गायब हो गया था। परिवार के सभी लोग गहरी नींद में मिले थे। लेकिन उसकी नाबालिग बहन गहरी नींद में नहीं थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुलबीर की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

भाई ने बहन को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर की थी उसकी पिटाई

पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि कुलबीर की नाबालिग बहन का पड़ोस के ही राहुल संग प्रेम-प्रसंग चल रहा था।पुलिस ने शक के आधार पर शनिवार को राहुल और उसके दोस्त कृष्णा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसका कुलबीर की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुलबीर ने एक दिन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद कुलबीर ने अपनी बहन की पिटाई करने के साथ ही उसके साथ झगड़ा किया था। इसी के चलते उसने कुलबीर की बहन के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई ।

प्रेमिका ने मिलाई घरवालों के दूध में नींद की गोली

कुलबीर की बहन ने दूध में नींद की गोली मिलाकर परिवार के लोगों को पिला दिया था। जिसके बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया था। इसके बाद राहुल और उसका दोस्त कृष्णा ने मिलकर रस्सी से कुलबीर का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को अपने घेर में ले जाकर दफना दिया।

एसपी क्राइम ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। जबकि मृतक की बहन से कुछ तथ्यों पर अभी भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। उधर, परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि आरोपी नींद की गोली किस मेडिकल शॉप से लेकर आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियों के पत्ते लाकर अपनी प्रेमिका को दिए थे। साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है की प्रेमिका रोजाना दूध में नींद की गोली मिलाकर परिजनों को देती थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।