International News : पाकिस्तानी सीमा की पति से हुई थी लव मैरिज, सचिन के प्यार में भारत की जेल में बंद, दुबई से पति ने खोला पूरा चिट्ठा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पाकिस्तानी सीमा की पति से हुई थी लव मैरिज, सचिन के प्यार में भारत की जेल में बंद, दुबई से पति ने खोला पूरा चिट्ठा

Reporter Khabar Uttarakhand
5 Min Read
international news

चार बच्चों संग अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा अब जेल में अपने दिन बिता रही है। इस बीच उसके पति का बयान भी सामने आया है। सीमा के पति को सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी के भारत में होने की सूचना मिली जिसके बाद वो काफी भावुक है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी पबजी गेम के कारण बहक गई है उसे भारत सरकार पाकिस्तान भेज दें। हालांकि सीमा अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है वह भारत में रहना चाहती है उसकी मांग है कि भारत सरकार उसकी और उसके प्रेमी की शादी करा दें।

पबजी गेम के कारण बहकी मेरी पत्नी- हैदर

सीमा के पति गुलाम हैदर पिछले तीन साल से दुबई में नौकरी कर रहे हैं। उन्होनें इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा कि उनकी पत्नी पबजी गेम के कारण बहक गई है। उनकी पत्नी सीमा और बच्चों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।  हैदर ने बताया कि वो पहले पाकिस्तान में ऑटो रिक्शा चलाते थे लेकिन गरीबी के कारण पैसा कमाने के लिए वो सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहे हैं। वहां उन्होनें पैसा कमाया और सीमा को भेजा था ताकि सीमा घर बना सके, क्योकिं उनका नया घर काफी छोटा है। सीमा ने हैदर को बताया कि घर की मरम्मत करानी है इसलिए वो बच्चों संग किराए के मकान में शिफ्ट हो रही है। इसके बाद सीमा ने बिना किसी को बताए घर को बेच दिया और किराए के मकान में शिफ्ट हो गई। वहीं 9 मई को पाकिस्तान में इमरान खान के साथ बवाल की घटना के बाद वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई जिसके कारण उनका उनकी पत्नी से संपर्क टूट गया था।

मेरी और सीमा की हुई थी लव मैरिज

सीमा के पति ने कहा कि उनकी और सीमा की लव मैरिज हुई है। उनके घर वाले उनकी शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। बाद में परिवार वाले मान गए तो वो रहने के लिए कराची चले गए थे। हैदर ने कहा कि उन्होनें अपना नया घर पत्नी सीमा के नाम पर बनाया था जिसे सीमा ने बेच दिया है। घर बेचकर वो सभी पैसे और बच्चों को लेकर भारत चली गई हैं। हैदर ने बताया कि उनका उनकी पत्नी के साथ कभी कोई विवाद नहीं हुआ है और उन्हें अपनी पत्नी पर कभी उनके किसी और के साथ अफेयर होने का शक नहीं हुआ। हैदर ने बताया कि उन्हें सीमा के भारत में होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए हुई।

सीमा और हैदर का नहीं हुआ तलाक

वहीं हैदर ने कहा कि उनका उनकी पत्नी से कोई तलाक नहीं हुआ है। सीमा ने तलाक की बात झूठी बताई है। उन्होनें कहा कि वो सीमा से बहुत प्यार करते हैं और वो चाहते हैं कि सीमा पाकिस्तान आ जाएं। वहीं सीमा के ससुर भी सीमा का पता लगाने के लिए कराची गए थे लेकिन सीमा वहां नहीं मिली और उन्हें मालूम चला की सीमा ने घर बेच दिया है और सारा सामान किराए के मकान में शिफ्ट कर दिया है। 

बच्चों संग जेल में बंद है सीमा

सीमा फिलहाल भारत की जेल में बंद है उसके बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्हें उनकी मां के साथ महिला बैरक में रखा गया है। 27 साल की सीमा पर भारत में अवैध तरीके से घुसने और रहने के लिए विदेशी एक्ट और भारत में प्रवेश के लिए पासपोर्ट एक्ट की धाराएं लगाई गई है। वहीं सीमा के प्रेमी सचिन और उसके पिता पर पाकिस्तानी महिला सीमा को सरहद पार कराने और भारत लाकर अपने घर में रखने के लिए धारा 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस को सीमा और सचिन की प्रेम कहानी की जानकारी तब हुई जब दोनों एक वकील के पास अपनी शादी के लिए गए थे। वकील के जरिए पुलिस के उन्हें गिरफ्तार किया है।

Share This Article