Uttarakhand News: हल्द्वानी में निकली भगवान राम की भव्य बारात

Uttarakhand news: हल्द्वानी में भव्य रूप से निकली भगवान राम की बारात, सैकड़ों राम भक्त रहे मौजूद

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
RAMLEELA

Uttarakhand news in hindi: नवरात्र के पहले दिन आज हल्द्वानी में भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। राम बारात में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और मेयर जोगेंद्र रौतेला सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे। इस दौरान शहर में निकाली गई राम बारात से माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आया।

भव्य रूप से निकली भगवान राम की बारात (Ram Barat)

बता दें शारदीय नवरात्र में शुरू होने वाली रामलीलाओं में स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया जाता है। वहीं राम बारात बरेली रोड मंगल पड़ाव से बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। इस दौरान शहर के लोगों ने जगह-जगह पर राम बारात का जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही भगवान राम के रथ पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया।

सैकड़ों राम भक्त रहे मौजूद

इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राम बारात (Ram Barat) में शामिल होना सौभाग्य की बात है। वहीं मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी में पौराणिक रामलीला चल रही है जिसमें भगवान राम की भक्ति बारात में वह बाराती बनकर शामिल हुए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।