Trending : अयोध्या में 'राम' नाम की लूट, एक शख्स ने बिल किया शेयर तो उड़े होश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अयोध्या में ‘राम’ नाम की लूट, एक शख्स ने बिल किया शेयर तो उड़े होश

Renu Upreti
1 Min Read
Loot in the name of 'Ram' in Ayodhya, when a person shared the bill, he was shocked
Loot in the name of 'Ram' in Ayodhya, when a person shared the bill, he was shocked

अक्सर जब भी हम बाहर घूमने जाते हैं तो कहीं हमें खाना सस्ता मिल जाता है तो कहीं खाना काफी महंगा होता है। ऐसा ही एक शख्स अयोध्या गया लेकिन वहां उसे राम नाम की लूट का सामना करना पड़ा। उसने होटल का बिल शेयर किया और लिखा राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट। शख्स का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला।

चाय और टोस्ट के लिए इतने रुपये

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पोस्ट किया है जिसमें उसने अयोध्या के शबरी रसोई का बिल शेयर किया है। इस बिल में देखा जा सकता है कि शख्स से एक चाय के 55 रुपये और एक टोस्ट के 65 रुपये लिए गए हैं। इसके साथ ही उसने कैप्शन में लिखा है, राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट। यह बिल ज्यादा पुराना नहीं है बल्कि इस पर 22 जनवरी 2024 की तारीख लिखी गई है। पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

Share This Article