Dehradun : थकान भरी जिंदगी से दूर सुकून की तलाश में हरदा, चले गांव की ओर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

थकान भरी जिंदगी से दूर सुकून की तलाश में हरदा, चले गांव की ओर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukलोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार मेंलगता है हरीश रावत काफी थक गए हैं तभी तो वो अब सुकून की तलाश में हैं और कुछ पल सुकून से जीना चाहते हैं जिसके लिए वो अपने गांव जा रहे हैं। जी हां इसकी जानकारी खुद हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरो मन कहां चैन पावै। जहाज कौ पंछी जैसे उड़ी उड़ी पुन: पुनः जहाज पै आवै॥
मैं भी फिर से अपने गांव और अपने ग्वेल देवता की शरण में जा रहा हूं। ग्वेल देवता के मंदिर के पास जो काफल के पेड़ हैं, वो मुझे ललचाते हुए पुकार रहे हैं  “कहां हो, काफल खाने आओ।”

आगे हरीश रावत ने कहा कि शायद आपके गांव के जंगल के काफल के पेड़ भी आपको पुकार रहे होंगे। जरा अपने मन को टटोलिये, काफल खाने और ठंडा पानी पीने अपने गांव जाइए और नरेंद्र सिंह नेगी जी के अमर गीत “ठंडो ठंडो पाणी” को याद करिये।

Share This Article