देहरादून ऑरेंज जॉन में है इसी को देखते हुए आज से लोगों को छूट मिली है। लेकिन शराब लेने वालों की लगी लंबी कतार, पुलिस के पहरे के बीच शराब बिक्री शुरु हुई। शराब लेने वालों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लग गई। वहीं इस दौरान पुलिस कर्मी शराब खरीदने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते दिखे।