Big News : निशंक और तीरथ का कटा पत्ता, बीजेपी ने इन्हे दिया लोकसभा चुनाव का टिकट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निशंक और तीरथ का कटा पत्ता, बीजेपी ने इन्हे दिया लोकसभा चुनाव का टिकट

Yogita Bisht
3 Min Read
bjp loksabha candidate list

भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार भाजपा ने दोनों सीटों से नए चेहरे पर दाँव खेला है। दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सीटों पर मुकाबला कैसा होता है।

बलूनी और त्रिवेंद्र पर भरोसा

बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने हरिद्वार और पौड़ी सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पौड़ी सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी को टिकट दे दिया है। अनिल बलूनी इससे पहले राज्यसभा सांसद थे और हाल ही में उनका कार्यकाल खत्म हुआ है।

निशंक और तीरथ का पत्ता कटा

बीजेपी ने अपने दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। हरिद्वार के मौजूदा सांसद और मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट कर यहां नए उम्मीदवार उतारे गए हैं। बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से उतार कर एक तरह से चौंका दिया है। हालांकि पौड़ी सीट से बलूनी को उतारे जाने की चर्चा काफी पहले से चल रही थी। बीजेपी कार्यकर्ता भी इसकी मांग कर रहे थे।

uttarakhnad

कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा बाकी

बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है जबकि कांग्रेस ने अब भी दो सीटों पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हरिद्वार और नैनीताल सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। वहीं पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि बीजेपी ने पहले ही कर दिए थे।

इन सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। अब तक तीन सीटों, पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी में किन किन के बीच मुख्य मुकाबला होगा ये साफ हो गया है।

लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवार
पौड़ी अनिल बलूनीगणेश गोदियाल
अल्मोड़ाअजय टम्टाप्रदीप टम्टा
टिहरीमाला राज्य लक्ष्मी शाहजोत सिंह गुंसोला
नैनीतालअजय भट्टअभी घोषणा नहीं
हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावतअभी घोषणा नहीं

TAGGED:
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।