लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आज आ जाएंगे। जिसके लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में फिल्मी दुनिया में भी हलचल मची हुई है। इस बार कई नए चेहरे तो वहीं कई पुराने चेहरे भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर हेमा मालिनी(Hema Malini) और अरुण गोविल(Arun Govil) तक ने बीजेपी की सीट से चुनाव लड़ा। जहां कंगना ने हिमाचल की मंडी से चुनाव लड़ा । तो वहीं अरुण मेरठ से उम्मीदवार हैं। आज इन सभी सितारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा।
Lok Sabha Election Results 2024: मथुरा से Hema Malini आगे
मथुरा सीट से हेमा मालिनी ने बीजेपी की सीट से चुनाव लड़ा। ऐसे में शुरुआती आंकड़ो की माने तो हैमा मालिनी मथुरा सीट से 12,100 वोटों से आगे चल रही हैं। अभिनेत्री तीसरी बार लोकसभा के चुनाव में उम्मीदवार हैं। ऐसे में देखना ये है कि हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव जीतेगी या नहीं।
Kangana Ranaut मंडी से आगे
बॉलीवुड के क्वीन कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट सेे चुनाव लड़ी। ऐसे में शुरुआती सुझानों की माने तो मड़ी से कंगना 14734 वोटों से आगे चल रही हैं। कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह कंगना से पीछे है।
मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से आगे
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा। उनके खिलाफ कन्हैया कुमार है जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। ऐसे में शुरुआती रुझानों की माने तो मनोज आगे चल रही हैं।
रवि किशन गोरखपुर से आगे
गोरखपुर सीट से रवि किशन 8090 से आगे हैं । उनके खिलाफ मैदान में समाजवादी पार्टी की काजल निषाद है जो की इस वक्त पीछे चल रही हैं।
राज बब्बर कांग्रेस के उम्मीदवार
हरियाणा की गुरुग्राम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर है। उनकी टक्कर में बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह है।
सुरेश गोपी जीतेंगे त्रिस्सूर से ?
केरल के त्रिस्सूर से मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी बीजेपी के टिकट से अपनी किस्मत आजमाई।
शत्रुघ्न सिन्हा को मिलेगी जीत?
पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में है। वो तृणमूल कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरी हैं।
पवन सिंह का राजनीति में जमेगा सिक्का?
इस बार स्टार पवन सिंह भी काराकाट लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं। वो निर्दलीय मैदान में उतरे हैं।
Arun Govil मेरठ से मारेंगे बाजी?
रामायण शो के राम अरुण गोविल इस बार मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वो मेरठ से 6000 वोट से पीछे चल रहे हैं।