Entertainment : Riteish-Genelia ने डाला वोट, लोकसभा चुनाव 2024 में लोगों से की मतदान की अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Riteish-Genelia ने डाला वोट, लोकसभा चुनाव 2024 में लोगों से की मतदान की अपील

Uma Kothari
2 Min Read
riteish-deshmukh genelia dsouza cast their vote

बॉलीवुड अभिनेता रितेश(Riteish Deshmukh) देशमुख और जेनेलिया (Genelia Dsouza) ने जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया। कपल ने लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डाला। सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के से एक मतदान केंद्र से दोनों की तस्वीरें सामने आई है। बता दें कि 94 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान जारी है।

riteish-deshmukh-and-genelia-dsouza

Riteish-Genelia ने डाला वोट

सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें कपल मतदान कैंद के अदर जा रहे है। इस दौरान जहां रितेश सफेद कुर्ते में नजर आए। तो वहीं पीली साड़ी में जेनेलिया नजर आई। दोनों ने लाइन में लगकर वोट डालने के लिए इंतजार भी किया।

लोगों से की मतदान की अपील

वोट डालने के बाद कपल मीडिया के सामने आए। जहां उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की। अभिनेत्री ने कहा, ‘मतदान बहुत जरुरी है। सभी लोगों को मतदान करने जाना चाहिए।’ तो वहीं रितेश देशमुख ने कहा की वो वोट डालने लातूर आए है। आज एक एहम दिन है। लोगो को मतदान के लिए जाना चाहिए।

genelia-dsouza

Riteish-Genelia वर्कफ्रंट

रितेश की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वो हाउसफुल 5, मस्ती 4, दिमाखीलाल, विस्फोट, राजा शिवाजी, काकुडा आदि फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे। तो वहीं, जेनेलिया देशमुख आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर पर अभिनय करती दिखाई देंगी।

Share This Article