National : 1 जून को नरेंद्र मोदी, 26 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी किस्मत का होगा फैसला, जानें अन्य प्रमुख नेताओं के बारे में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

1 जून को नरेंद्र मोदी, 26 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी किस्मत का होगा फैसला, जानें अन्य प्रमुख नेताओं के बारे में

Renu Upreti
3 Min Read
loksabha election 2024
loksabha election 2024

लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा हो गई है। पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। इस चुनाव में सबसे प्रमुख सीट उत्तर प्रदेश की वाराणसी रहेगी, जहां से पीएम मोदी चुनावी मैदान में है। यहां एक जून को मतदान होंगे। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

अमित शाह गुजरात से उम्मीदवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भाजपा ने गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।  केंद्रीय नितिन गडकरी एक बार फिर नागपुर सीट से चुनावी मैदान में है। इस सीट पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भाजपा ने मुंबई उत्तर से उम्मीदवार बनाया गया है। यहां पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भाजपा ने राजस्थान की अलवर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में है और लखनऊ सीट पर भी 20 मई को मतदान होगा। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल की तिरुवंतपरम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है। कांग्रेस से इस सीट पर सांसद शशि थरूर को टिकट दिया गया है। इस सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा।

एमपी ,छत्तीसगढ़ और हरियाणा के पूर्व सीएम

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने विदिशा से टिकट दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से मैदान में है। इन सीटों पर तीसरे चरण में सात मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भाजपा ने करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर छठें चरण में 25 मई को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने राजनांदगांव से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

सपा के प्रमुख नेताओं की किस्मत

वहीं सात मई को सपा पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार शिवपाल यादव की किस्मत बदायूं से और डिंपल यादव की किस्मत मैनपुरी लोकसभा सीट से ईवीएम में बंद हो जाएगी।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा सीट से उम्मीदवार हैं और इस सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Share This Article