National : दिल्ली-NCR में टिड्डियों के दल का हमला, पेड़ों के पत्तों को खाना शुरु किया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली-NCR में टिड्डियों के दल का हमला, पेड़ों के पत्तों को खाना शुरु किया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeगुरुग्राम में शनिवार को टिड्डियों का दल पहुंच गया है। पालम विहार सेक्टर-5 और डीएलएफ फेज -2 में सुबह ही लाखों की संख्या में टिड्डियां पहुंच गई हैं। यहां इन टिड्डियों ने पेड़ों के पत्तों को खाना शुरू कर दिया है। इससे पहले राजस्थान और हरियाणा के कई अन्य इलाकों में भी टिड्डियों का यह आतंक देखा जा चुका है।

कोरोना संकट के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अब टिड्‌डी के रूप में नई मुसीबत पैदा हो गई है। टिड्डी दल ने शनिवार को गुरुग्राम और दिल्ली के द्वारका में धावा बोल दिया। शहर के आसामान में चारों और टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही हैं। इसके चलते लोग अब अपने घरों में छुप गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले डेढ महीनों में टिड्डी दलों ने देश के कई राज्यों में किसानों की फसलों पर कहर बरपा कर चौपट कर दिया है। इसके मद्देनजर किसान और सरकार सभी चिंतित हैं। गुरुग्राम में शनिवार को टिड्डियों का दल पहुंच गया है। पालम विहार सेक्टर-5 और डीएलएफ फेज -2 में सुबह ही लाखों की संख्या में टिड्डियां पहुंच गई हैं। यहां इन टिड्डियों ने पेड़ों के पत्तों को खाना शुरू कर दिया है।

Share This Article