Big News : उत्तराखंड के इस गांव में नहीं खत्म होगा लॉकडाउन, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के इस गांव में नहीं खत्म होगा लॉकडाउन, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
LOCKDOWN IN MANA

LOCKDOWN IN MANA

जोशीमठ : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते तीन दिनों कोरोना का कहर कम देखने को मिला लेकिन फिर बीते दिन रविवार और सोमवार को कोरोना का कहर दिखा. रविवार को 1400 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि सोमवार को 500 से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं इसका लोगों में भय है। इसी को देखते हुए औऱ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जोशीमठ के माणा गांव के लोगों ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां सहमित जताते हुए माणा गांव के लोगों ने लॉकडाउन पहले की तरह लागू रहने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि ग्राम प्रधान और सभी ग्रामीणों ने मिलकर ये बड़ा फैसला लिया है। ग्रामीणों के अनुसार अभी वह गांव से लॉकडाउन खत्म नहीं करेंगे। फिलहाल माणा गाँव में लॉकडाउन यथावत रहेगा। बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। गांव के लोगों ने एकमत से ये फैसला लिया ताकि खुद को औऱ गांव को संक्रमण से बचाया जा सके। ऐसे ही कोरोना की चेन टूटेगी। आपको बता दें माणा गांव भारत तिब्बत सीमा से लगा हुआ एक अंतिम गांव है। जिस वजह से कि यह भारत तिब्बत सीमा का मुख्य पड़ाव भी माना जाता है।

Share This Article