Highlight : लॉकडाउन : लोगों के लिए देवदूत बने ये थालसेवक, घर-घर पहुंचा रहे खाना और राशन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लॉकडाउन : लोगों के लिए देवदूत बने ये थालसेवक, घर-घर पहुंचा रहे खाना और राशन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी : कोरोना संकट में टीम थालसेवा ने हल्द्वानी में रोजाना 1300 भोजन पैकेट तैयार कर जरूरतमन्दों को भोजन वितरण करने का काम शुरू किया है। थालसेवको ने शहर के काठगोदाम, मुखानी, मंगल पड़ाव, टीपीनगर, मंडी, कुल्यार्पुरा, आवास विकास इलाको में भोजन पैकेट जरूरमन्दों में वितरित किये।

प्रशासनिक सूचना पर जरूरतमन्दों को भोजन पैकेट और राशन किट की होम डिलीवरी में टीम थाल सेवा के चालीस सेवको की टोली काम कर रही है। ये टोली सुबह 7 बजे से भोजन बनाने में जुटी रहती है और 12 बजे पैकिंग में लगती है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब मजदूरों के लिए 520 राशन किट वितरित भी कर दी गयी है । लक्ष्य ये है कि जहाँ-जहाँ से भी प्रशासनिक सूचना आयी 20 मिनट के अंदर उन्हें भोजन पैकेट, राशन किट थालसेवा द्वारा पहुंचा दी गयी ।

जन सहभागिता से भोजन बन रहा है। शहर ही नही देश विदेश से भी लोग टीम थालसेवा को मदद पहुंचा रहे है जिन्हें जरूरतमन्दों को पहुंचाया जा रहा है। टीम थाल सेवा न सिर्फ इंसानों को बल्कि स्ट्रीट डॉग्स को भी भोजन दे रही है। इसके अलावा जरूरतमन्दों को मास्क और साबुन भी राशन किट के साथ दे रहे है । राशन किट में 5 किलो आटा अथवा चावल एक किलो दाल-नमक और दोसो एमएल तेल दिया जा रहा है। टीम थालसेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि हमने एक हज़ार राशन किट बंटवाने का लक्ष्य रखा है, प्रतिदिन 2000 भोजन पैकेट भी लोगों को दिए का लक्ष्य रखा है।

Share This Article