Highlight : लाॅकडाउन: मां ने बेटे को बाहर जाने से रोका तो, पी लिया सैनिटाइजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लाॅकडाउन: मां ने बेटे को बाहर जाने से रोका तो, पी लिया सैनिटाइजर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: रुद्रपुर शहर के ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने मां से घर से बाहर जाने की जिद्द पूरी नहीं हुई तो युवक ने सैनिटाइजर ही गटक लिया। मूूल रूप से पीलीभीत निवासी युवक सुमित कुमार ट्रांजिट कैंप में रहता है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है।

सुतित ने घर से बाहर जाने की जिद्द की, तो मां ने लॉकडाउन कहा हवाला देते हुए मना कर दिया। के कारण घर से बाहर जाने को मना किया तो सुमित ने इससे गुस्साए सुमित ने 100 एमएल सैनिटाइजर की बोतल गटक ली। आनन-फानन में पड़ोसी अमित की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. गगन ने कहा कि सुमित के पेट से सैनिटाइजर निकाल दिया है। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।

Share This Article