Haridwar : रुड़की : लॉकडाउन में पुजारियों की हालत खस्ता, सीएम से मांगी आर्थिक मदद, सौंपा ज्ञापन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : लॉकडाउन में पुजारियों की हालत खस्ता, सीएम से मांगी आर्थिक मदद, सौंपा ज्ञापन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

रुड़की : लॉकडाउन के चलते अब मंदिरों के पुजारियो के सामने भी संकट आने लगा है जिसके चलते रुड़की के समस्त मंदिरों के पुजारियों की तरफ से  ज्योतिषचार्य पण्डित रमेश सेमवाल व पंडित रजनीश शास्त्री ने शहर के तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा पुजारियों की तरफ से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा को एक ज्ञापन सौंपते हुए पुजारियों की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री से रुड़की के सभी पुजारियों को आर्थिक सहायता व मदद देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर दो महीने से देश के सभी मंदिरों के कपाट बंद है जिसके चलते समस्त पुजारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और परिवार चलाने में भी बहुत परेशानी हो रही है। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वह सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज के इन सभी पुजारियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराने व हरसंभव मदद कराने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Share This Article