Road Accident In Haridwar: हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराया लोडर।

Road Accident in Haridwar: हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराया लोडर, हादसे में चालक की मौत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ROAD ACCIDENT

Road Accident in Haridwar: हरिद्वार के ज्वालापुर में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़े ट्रक से पीछे से आ रहे लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में लोडर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में ले लिया है।

Road Accident in Haridwar खड़े ट्रक से टकराया लोडर

जानकारी के मुताबिक चालक की पहचान मोहम्मद खय्याम निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ज्वालापुर हाईवे में हरिलोक तिराहे के पास एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा हुआ था। रात करीब 12 बजे हरिद्वार से बहादराबाद की ओर जा रहा लोडर खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में लोडर चालक की मौत हो गई।

हादसे में लोडर चालक की मौत

बताया जा रहा है चालक लोडर में परचून का सामान लेकर जोशीमठ गया हुआ था। जोशीमठ से चालक शटरिंग का सामान लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान लोडर हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

मोर्चरी में रखवाया चालक का शव

जानकारी के मुताबिक सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि हादसे में लोडर के चालक की मौत हो गई। शव को रात में ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। लोडर के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।