Haridwar : अपनी दुल्हन के साथ दूल्हे की पोशाक में परीक्षा देने पहुंचा एलएलबी का छात्र, सब हुए हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अपनी दुल्हन के साथ दूल्हे की पोशाक में परीक्षा देने पहुंचा एलएलबी का छात्र, सब हुए हैरान

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
GROOM IN EXAM CENTER

GROOM IN EXAM CENTER

हरिद्वार के पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में सोमवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला है। दरहसल, एलएलबी 5 सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक छात्र दूल्हे की पोशाक में परीक्षा देने पहुंचा। उसे देखकर सब हैरान रह गए।

गाजीवाली श्यामपुर निवासी तरुण की शादी हरियाणा की युवती से हुई। लेकिन शादी की रस्मों के दिन ही उसकी एलएलबी की भी होनी थी। इसलिए दूल्हा शादी होते ही दूल्हे की पोशाक में सबसे पहले परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा। इस दौरान तरुण के साथ उसकी दुल्हन भी नजर आयी।

दुल्हन के साथ पहले कॉलेज पहुंचकर दी परीक्षा

परीक्षा शुरू होने का समय 12 बजे का था परीक्षा खत्म होने तक उसकी पत्नी बाहर गाड़ी में ही परिवार वालों के साथ उसका इंतजार करती रही। इसकी जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने तरुण की प्रशंसा की।

तरुण का कहना है की मेरी शादी हरियाणा में हुई थी। शादी के तुरंत बाद मेरी परीक्षा थी। जिसके कारण घर जाने से पहले मैं सीधा परीक्षा देने आ गया। अब परीक्षा हो गई है। इसके बाद घर जाकर आगे के रीती रिवाज करेंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।