National : LJP ने जारी की सभी 5 प्रत्याशियों की लिस्ट, हाजीपुर से चिराग पासवान लड़ रहे चुनाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LJP ने जारी की सभी 5 प्रत्याशियों की लिस्ट, हाजीपुर से चिराग पासवान लड़ रहे चुनाव

Renu Upreti
1 Min Read
LJP released the list of all 5 candidates
LJP released the list of all 5 candidates

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में एनडीए के सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास ने अपने कोटे के 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान जमुई नहीं बल्कि हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। हाजीपुर की लोकसभी सीट से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और चिराग के पिता रामविलास पासवान चुनाव लड़ते थे। ऐसे में अब हाजीपुर में रामविलास पासवान की विरासत चिराग पासवान ही संभालेंगे।

लोकजनशक्ति पार्टी की लिस्ट में प्रत्याशी

लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक जमुई से अरूण भारती, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, हाजीपुर से चिराग पासवान, वैशाली से वीणा देवी और खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट दिया गया है। चिराग गुट द्वारा इस लिस्ट में चर्चा शांभवी चौधरी के नाम की भी है, क्योंकि शांभवी चौधरी सीएम नीतिश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी है।

बता दें कि एनडीए सीट बंटवारे में चिराग पासवान को पांच सीट मिली थीं। इनमें हाजीपुर, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया और जमुई शामिल हैं। हाजीपुर सीट से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर जीजा अरूण भारची चुनाव लड़ रहे हैं।

Share This Article