Highlight : नैनीताल से LIVE वीडियो : बाघिन ने गाय को बनाया शिकार, कार सवारों ने किया कैमरे में कैद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल से LIVE वीडियो : बाघिन ने गाय को बनाया शिकार, कार सवारों ने किया कैमरे में कैद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

नैनीताल (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखंड में रामनगर के टेड़ा गांव में एक बाघिन के बार बार दिखने और गाय का शिकार करने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम दिन रात गस्त कर लोगों और हमलावर को सुरक्षित रखने में जुटे हैं। नैनीताल जिले के रामनगर स्थित टेड़ा गांव के लोग दहशत में हैं । दहशत का कारण बाघ बाहुल्य कॉर्बेट नैशनल पार्क क्षेत्र की एक बाघिन है जो जंगल छोड़कर रिहायशी क्षेत्र में बार बार घुस रही है। रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के टेड़ा गांव में आबादी के बीचों बीच एक वयस्क बाघिन रोड पर घूम रही है, जिससे ग्रामीणों में डर पसरा है। बाघिन ने गांव के पास ही एक गाय को अपना निवाला बनाया जिससे खौफ और भी ज्यादा बढ़ गया। बाघिन लगातार सड़को पर घूम रही है। टेड़ा गॉंव के आस पास कार से अपने घर जा रहे लोगो को बाघिन अचानक सड़क पर टहलती मिली, जिसका युवकों ने वीडियो बना लिया। दूसरी तरफ से भी कार आती देख बाघिन सड़क से नीचे उतर गई। ग्रामीणों में भय व्याप्त है जिसके कारण वो अंधेरा होते ही घर मे दुबकने को मजबूर हैं। वन विभाग ने बताया कि बाघिन की तलाश में गस्त जाती है।

Share This Article