Highlight : LIVE : बता रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 20 लाख करोड़ के पैकेज में किसको क्या मिलेगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LIVE : बता रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 20 लाख करोड़ के पैकेज में किसको क्या मिलेगा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
20 Lakh Crore Package

transparent-live-animated-gif-2 - EnterHindi

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कल आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज उसी पैकेज की जानकारी दे रही हैं. वो यह बताएंगी कि 20 लाख करोड़ के इस पैकेज में किसको क्या मिलेगा।

-फंड ऑफ फंड्स के जरिए 50,000 करोड़ का इक्विटी इंफ्यूजन किया जाएगा.

-संकट में फंसे 2 लाख एमएसएमई को कर्ज के लिए 20,000 करोड़ रुपये.

-एमएसएमई को 1 साल तक ईएमआई से राहत, 25,00 करोड़ तक वाले एमएसएमई को फायदा.

-एमएसएमई को 1 साल तक ईएमआई से राहत, 25,00 करोड़ तक वाले एमएसएमई को फायदा.

-एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गांरटी का लोन दिया जाएगाष। इससे 45 लाख एमएसएमई को फायदा होगा.

-कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे 6 कदम उठाएंगे, 2 ईपीफ के लिए, NBFC से जुड़े 2 फैसले और 1 एमएफआई से जुड़े हैं.

-41 करोड़ जनधन अकाउंट होल्डर्स के खाते में डीबीटी ट्रांसफर किया गया.

-डीबीटी के जरिए लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंच रहे हैं, किसी को बैंक तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही हैः वित्त मंत्री

-आत्मनिर्भर भारत के 5 पिलर हैंः इकॉनमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड.

-कई विभागों, मंत्रालयों के अलावा पीएम मोदी खुद इस पैकेज पर चर्चा में शामिल रहे.

-कल पीएम का और्थिक पैकेज पर ऐलान आपने सुना, इस पैकेज पर फैसला समाज के कई सेक्शन, कई मंत्रालय और विभागों के बीच चर्चा के बाद लिया गया था.

Share This Article