Nikay Chunav : Uttarakhand Nikay Chunav 2025 : पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी, धरने पर बैठी विधायक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 : पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी, धरने पर बैठी विधायक

Sakshi Chhamalwan
9 Min Read
पुलिस ने किया लाइन में खड़े मतदाताओं पर लाठी चार्ज, धरने पर बैठे विधायक

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 LIVE : उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए आज सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. प्रदेश में कुल 1 हजार 516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं. इनमें से 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं.

मुख्य बिंदु
पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठीनिकाय चुनाव को लेकर मतदान खत्म4 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत4 बजे तक हुआ 51.56% मतदानस्लो मतदान को लेकर मंगलौर विधायक ने जताई नाराजगीमतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब2 बजे तक हुआ 42.19% मतदाननाबालिग बच्चों का नाम मतदाता सूची में शामिलCS राधा रतूड़ी ने किया मतदानसेलाकुई में धीमी गति से हो रहा मतदान80 मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब91 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान12 बजे तक हुआ 25.70 प्रतिशत मतदानहल्द्वानी विधायक ने किया मतदाननेता प्रतिपक्ष ने किया मतदानजिलेवार देखें वोटिंग प्रतिशतवोटरों की पर्चियां चेक करने पर भड़के मंगलौर विधायकसुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशतविकलांग वोटरों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्थाकांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने किया मतदानव्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची 80 साल की बुजुर्गराज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदानवोट डालने कोटद्वार पहुंची विधानसभा अध्यक्ष
6 months agoJanuary 23, 2025 6:15 PM

पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी

भगवानपुर में अचानक चुनावी माहौल गरमा गया. वार्ड नंबर 5 में पुलिस ने लाइन में खड़े मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा इस दौरान वहां 300 से अधिक लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. लाठी चार्ज के बाद से लोगों में आक्रोश है. जिसके बाद भगवानपुर विधायक ममता राकेश और उनके बेटे समर्थकों के साथ मतदान स्थल के गेट पर धरने पर बैठा गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

6 months agoJanuary 23, 2025 5:35 PM

निकाय चुनाव को लेकर मतदान खत्म

निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग का समय पूरा हो गया है. अब केवल लाइन में लगे वोटर्स ही मतदान कर पाएंगे. बता दें दोपहर चार बजे तक 56.81 प्रतिशत ही मतदान हुआ. रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है.

6 months agoJanuary 23, 2025 5:33 PM

4 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

Breaking uttarakhand news
4 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

6 months agoJanuary 23, 2025 5:25 PM

4 बजे तक हुआ 51.56% मतदान

नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 55.33%

नगर पंचायत सेलाकुई (सेंट्रल होप टाउन): 48.52%

नगर पालिका परिषद विकासनगर: 57.31%

नगर पालिका परिषद मसूरी: 57.39%

नगर निगम ऋषिकेश: 49.1%

नगर निगम देहरादून: 45.68%

नगर पालिका परिषद डोईवाला: 47.62%

जिले में औसत मतदान प्रतिशत 51.56% दर्ज किया गया है।

6 months agoJanuary 23, 2025 4:25 PM

स्लो मतदान को लेकर मंगलौर विधायक ने जताई नाराजगी

मंगलौर में आज सुबह से हो रहे स्लो मतदान को लेकर मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने चुनाव आयोग पर स्लो मतदान कराने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि हजारों की संख्या में लोग लाइनों में लगे हुए हैं, लेकिन मतदान प्रक्रिया बहुत स्लो है. विधायक ने इसके लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है.

6 months agoJanuary 23, 2025 4:08 PM

मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब

उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए सुबह आठ से मतदान जारी हैं. आम हो या खास कई जगहों से खबर सामने आ रही हैं कि लिस्ट से वोटरों के ही नाम गायब हैं. देहरादून के ईस्ट कनाल रोड से इसी तरह का मामला सामने आया है. मतदान करने MD इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पहुंची 31 साल की असमा ने बताया की वोटर लिस्ट से उसके और उसके परिवार के 18 सदस्यों का नाम इस बार वोटर लिस्ट से गायब है. जबकि परिवार लंबे समय से क्षेत्र में रह रहा है.

6 months agoJanuary 23, 2025 3:38 PM

2 बजे तक हुआ 42.19% मतदान

Breaking uttarakhand news
6 months agoJanuary 23, 2025 3:12 PM

नाबालिग बच्चों का नाम मतदाता सूची में शामिल

पौड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब दो बच्चों का नाम मतदाता सूची में आया. बता दें नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड 5 में एक नौ और 10 साल के बच्चे का नाम लिस्ट में मिला. 10 साल के कादिर को 29 साल का दिखाया गया है. वहीं 9 साल की आफिया को 18 का बताया गया है. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

6 months agoJanuary 23, 2025 2:18 PM

CS राधा रतूड़ी ने किया मतदान

Breaking uttarakhand news

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, किशनपुर, देहरादून में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनके पति और उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी भी मौजूद थे.

6 months agoJanuary 23, 2025 2:11 PM

सेलाकुई में धीमी गति से हो रहा मतदान

सेलाकुई के मतदान केंद्रों पर धीमी गति से मतदान प्रक्रिया होने के कारण महिलाएं परेशान हो गईं हैं. कई महिलाएं 10 बजे से लाइन में खड़ी हैं, लेकिन अभी तक अपनी बारी का ही इंतजार कर रही हैं. बता दें कई बुजुर्ग महिलाएं भी लंबी लाइन में शामिल हैं जो थक कर लाइन से हटकर बैठ गईं हैं.

6 months agoJanuary 23, 2025 1:42 PM

80 मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गूलरभोज नगर पंचायत में वार्ड नंबर 4 से 80 लोगों का नाम गायब हैं. चुनाव से वंचित हुए मतदाताओं में आक्रोश है. लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारी का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

6 months agoJanuary 23, 2025 1:10 PM

91 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

Breaking uttarakhand news
91 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

चमोली जिले के गोपेश्वर में 91 साल की बच्ची देवी ने निकाय चुनाव में मतदान किया. बता दें बुजुर्ग पैदल ही पोलिंग बूथ में जाती दिखी.

6 months agoJanuary 23, 2025 1:08 PM

12 बजे तक हुआ 25.70 प्रतिशत मतदान

Breaking uttarakhand news
12 बजे तक हुआ 25.70 प्रतिशत मतदान

6 months agoJanuary 23, 2025 1:03 PM

हल्द्वानी विधायक ने किया मतदान

Breaking uttarakhand news
हल्द्वानी विधायक ने किया मतदान

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुभाष नगर में बने पोलिंग बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधायक ने कहा की जनता इस बार परिवर्तन के लिए वोट कर रही है. जानकारी के लिए बता दें हल्द्वानी नगर निगम में 289 पोलिंग बूथ हैं, जिसमें 2 लाख 42 हजार मतदाता है जो 60 वार्ड में 238 पार्षद प्रत्याशी और मेयर के 10 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं.

6 months agoJanuary 23, 2025 1:00 PM

नेता प्रतिपक्ष ने किया मतदान

Breaking uttarakhand news
नेता प्रतिपक्ष ने किया मतदान

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य में पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों में परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

6 months agoJanuary 23, 2025 12:06 PM

जिलेवार देखें वोटिंग प्रतिशत

अल्मोड़ा 11.58 %
बागेश्वर 12.99 %
चमोली 9.14%
चंपावत 12.07%
देहरादून 10.05%
हरिद्वार 13.03%
नैनीताल 10.94%
पौड़ी 11.96%
पिथौरागढ़ 10.82%
रुद्रप्रयाग 10.7%
टिहरी 9.67%
उधम सिंह नगर 13.89%
उत्तरकाशी 10.18%

6 months agoJanuary 23, 2025 11:56 AM

वोटरों की पर्चियां चेक करने पर भड़के मंगलौर विधायक

मतदान के दौरान मंगलौर में पुलिसकर्मियों द्वारा वोटरों की पर्ची चेक करने मंगलौर विधायक भड़क गए. विधायक काजी निजामुद्दीन ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वोटरों की पर्ची चैक करने का कोई रूल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उपचुनाव वाली घटना को यहां दोहराने का काम ना करें.

6 months agoJanuary 23, 2025 11:28 AM

सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 11.23%

नगर पंचायत सेलाकुई: 6.74%

नगर पालिका परिषद विकासनगर: 11.63%

नगर पालिका परिषद मसूरी: 11.01% मतदान,

नगर निगम ऋषिकेश: 9.56%

नगर निगम देहरादून: 8.35%

नगर पालिका परिषद डोईवाला: 8.71%

6 months agoJanuary 23, 2025 11:18 AM

विकलांग वोटरों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था

Breaking uttarakhand news
विकलांग वोटरों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था

निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिसमें विकलांग वोटरों को लाने के लिए वाहन और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. बता दें इसके लिए विकासनगर से अमित चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

6 months agoJanuary 23, 2025 11:07 AM

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने किया मतदान

Breaking uttarakhand news
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने किया मतदान

कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून के वार्ड नंबर 26 बूथ संख्या 64 में पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था. पोखरियाल ने देहरादून के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.

6 months agoJanuary 23, 2025 11:02 AM

व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची 80 साल की बुजुर्ग

Breaking uttarakhand news
व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची 80 साल की बुजुर्ग

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. डिफेंस कॉलोनी बूथ पर 80 साल की बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची.

6 months agoJanuary 23, 2025 10:56 AM

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान

Breaking uttarakhand news
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार भी अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों ने मतदान करने की अपील की. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

वोट डालने कोटद्वार पहुंची विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कोटद्वार में वार्ड नंबर 27 जीवानंदपुर बूथ संख्या 73 में मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने कोटद्वार की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने की अपील की.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।