Big News : भाजपा नेताओं के दायित्वों की लिस्ट हुई वायरल, बीजेपी ने बताया भ्रामक  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाजपा नेताओं के दायित्वों की लिस्ट हुई वायरल, बीजेपी ने बताया भ्रामक 

Yogita Bisht
2 Min Read
bjp 3

प्रदेश में धामी सरकार में दायित्व बांटे जाने की चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं की दायित्वों की सूची वायरल हो गई। जिसके बाद भाजपा इसकी जांच में जुट गई थी।

धामी सरकार में दायित्व बांटे जाने की यूची वायरल

धामी सरकार में दायित्व बांटे जाने की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर दायित्वों की सूची वायरल हो गई है। जिसके बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। इस मामले के सामने आने का बाद भाजपा ने इसकी जांच में जुट गई है। जबकि इस लिस्ट को भाजपा ने इसे भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया है।

सूची में कई नाम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थक

दायित्वधारियों की वायरल हुई इस सूची में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों के नाम होने की बात सामने आ रही है।

सोशल मीडिया पर ये लिस्ट वायरल होने के बाद से भाजपा के सियासी हलकों में यह चर्चा गर्म रही कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले हफ्ते तक दायित्वों की घोषणा कर देंगे।

लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल

वायरल हुई लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराज पासी, ज्योति प्रसाद गैरोला, देवेंद्र भसीन, सुरेश भट्ट, कैलाश पंत, विनोद उनियाल, सुभाष बड़थ्वाल का नाम शामिल है। इसके साथ ही लिस्ट में डॉ. जयपाल सिंह, देवेंद्र ढेला, कर्नल अजय कोठियाल, प्रदीप बिष्ट, रमेश गड़िया, सौरभ थपलियाल, सुमन काशमी, हरक सिंह नेगी, अशोक नबयिल, गोविंद पिल्खवान, भगवत प्रसाद, तेलूराम चिनलिया, सुरेंद्र मोघा, के नाम शामिल हैं।

वायरल हुई लिस्ट में मूरतराम शर्मा, श्यामवीर सैनी, नगीना रानी, मोहन पाठक, केदार जोशी, चंडी प्रसाद भट्ट, सरोज डिमरी, दीपक मेहरा, ऋषिराज डबराल, राजेंद्र अंतवाल, राम सुंदर नौटियाल, निदेश आर्य मुन्नी देवी, विनय रुहेला, शिव सिंह बिष्ट, रेणु अधिकारी, अनुराधा वालिया, अनिल गोयल, विनय गोयल, अनिल डब्बू, शांति मेहरा, रामचंद्र गौड, सुरेश जैन समेत कई अन्य भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।