Big News : खास खबर : केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी में टिकट के दावेदारों की लिस्ट लंबी, बढ़ सकती है पार्टी की मुश्किलें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खास खबर : केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी में टिकट के दावेदारों की लिस्ट लंबी, बढ़ सकती है पार्टी की मुश्किलें

Yogita Bisht
4 Min Read
केदारनाथ उपचुनाव KEDARNATH BYELECTION

केदारनाथ उपचुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है। इस ऐलान के साथ ही दोनों ही पार्टियों के दावेदारों की दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। बात अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो बीजेपी में टिकट के दावेदारों की लिस्ट लंबी है। लंबी लिस्ट के चलते बीजेपी को उम्मीदवार की चयन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी में टिकट के दावेदारों की लिस्ट लंबी

केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजपी में दावेदारों की संख्या एक नहीं दो नहीं बल्कि चार से भी ज्यादा है। जहां दिवंगत विधायक शैलारानी की बेटी दावेदारी कर रही हैं तो वहीं तीन और नाम चर्चाओं में हैं। शैलारानी की बेटी ऐश्वर्या रावत ने टिकट के लिए दावेदारी कर दी है। उनका कहना है कि वो टिकट मांग नहीं रही हैं बल्कि ये उनका हक है। वो काफी लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि आज तक जितने भी उपचुनाव हुए हैं उनमें बीजेपी में परिजनों को ही टिकट दिए हैं। इसलिए इस बार भी उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए।

kedarnath by election
एश्वर्या रावत

अच्छा जनाधार रखते हैं कुलदीप रावत

बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट में अगला नाम जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में है वो कुलदीप रावत का है। कुलदीप रावत केदारनाथ विधानसभा में काफी अच्छा जनाधार रखते हैं। यही कारण यहा कि पिछले चुनावों में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर भी काफी अच्छे मत हासिल किए हैं।

kedarnath by election
कुलदीप रावत

बात करें साल 2017 के विधानसभा चुनावों की तो भले ही कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने जीत हासिल की हो लेकिन कुलदीप सिंह रावत उनसे बस कुछ ही वोटों के अंतर से हारे थे। बता दें कि मनोज रावत ने जहां 13,906 वोट हासिल किए थे तो वहीं कुलदीप रावत को 13,037 वोट मिले थे।

जबकि कुलदीप रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 25.6 प्रतिशत तो निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत का वोट शेयर 23.49 प्रतिशत था। अब कुलदीप रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कुलदीप रावत को भाजपा टिकट दे सकती है।

kedarnath by election
आशा नौटियाल

आशा नौटियाल भी प्रबल दावेदार

बीजेपी की दावेदारों की लिस्ट की बात करें तो आशा नौटियाल भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। दो बार भाजपा से केदारनाथ सीट से विधायक रही आशा नौटियाल ने भले ही साल 2017 में टिकट ना मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ा था। लेकिन बाद में उन्होंने फिर से घर वापसी कर ली। अब उन्हें टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि वर्तमान में आशा नौटियाल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं।

kedarnath by election
कर्नल कोठियाल

कर्नल कोठियाल पर बीजेपी खेल सकती है दांव

बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट में कर्नल कोठियाल का नाम भी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सत्ता के गलियारों में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए कर्नल कोठियाल का नाम चर्चाओं में है। माना जा रहा है कि बीजेपी कर्नल कोठियाल पर भी दांव खेल सकती है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।