Tungnath Chandrashila Trek पर गए दो युवक पर गिरी आकाशीय बिजली

Tungnath chandrashila trek पर गए दो युवक, आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलसे

Yogita Bisht
2 Min Read
Chopta-Tungnath-Chandrashila track

एक बार फिर प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। आकाशीय बिजली गिरने से रूद्रप्रयाग में chopta tungnath chandrashila trek पर ट्रैकिंग के लिए गए दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

Chopta tungnath chandrashila trek पर गिरी आकाशीय बिजली

रूद्रप्रयाग में चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पर ट्रैकिंग के लिए गए दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

दो युवक गंभीर रूप से झुलसे

मिली जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने की घटना तुंगनाथ मंदिर से सिर्फ एक किमी की दूरी पर हुई है। आकाशीय बिजली गिरने के बाद दो युवक बेहोश हो गए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

टिहरी के रहने वाले हैं दोनों युवक

आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले दोनों युवक घनसाली टिहरी के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सागर नौटियाल पुत्र जगदम्बा प्रसाद और हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद दोनों ट्रैकिंग के लिए गए थे।

इसी दौरान Tungnath chandrashila trek में अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में दोनों आ गए और बुरी तरह झुलसने के कारण बेहोश हो गए। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना आपातकालीन परिचालन केंद्र में दी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।