भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में आगे बढ़ेगा। यहां बिजली कड़कने और हल्की आंधी जारी रहने का अनुमान है।
हीट वेव की स्थिति में आई कमी
वहीं बताया जा रहा है कि फिलहाल हीट वेव की स्थिति में काफी कमी आई है। हालांकि यूपी वेस्ट, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार से अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति की सूचना मिलने की संभावना है।
इन राज्यों में बिजली गिरने की संभावना
वहीं मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि जिन इलाकों मानसून आगे बढ़ रहा है, वहां बिजली गिरना एक आम समस्या है। फिलहाल मध्य प्रदेष गुजरात, बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में यदि बिजली गिरें तो सावधानी रखें और पक्का शेल्टर में आश्रय लेना चाहिए।
तटीय कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तटीय कर्नाटक में 24-26 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश ( 115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है। इसके अलावा केरल एवं माहे में 24-26 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी ( 64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5- 204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है। इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश में 24-28 जून, 2024 के दोरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा असम एवं मेद्यालय में 27 और 28 जून, 2024 को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है।