National : दिल्ली में होगी हल्की बारिश, कई राज्यों में गिरेंगे ओले तो कहीं चलेंगी तेज हवाएं, जानें अपने राज्य का मौसम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में होगी हल्की बारिश, कई राज्यों में गिरेंगे ओले तो कहीं चलेंगी तेज हवाएं, जानें अपने राज्य का मौसम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Pressure is building in the Bay of Bengal, there will be unseasonal rain, cold in many states

दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब वहां को लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में आज शाम से हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली के कुछ इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है, लेकिन मंगलवार रात को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में तापमान में गिरावट हो सकती है और दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत  मिलेगी।

इन राज्यों में गिरेंगे ओले

मौसम विभाग ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश, बिहार, बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बुधवार, जबकि उत्तराखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को ओलावृष्टि की संभावना है।

यहां चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में गरज, बिजली चमकने और तेज हवा या तूफान के साथ वर्षा होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी बिजली चमकने और तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

Share This Article