Highlight : बारिश से रूद्रपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में हुआ जल भराव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश से रूद्रपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में हुआ जल भराव

Yogita Bisht
2 Min Read
रूद्रपुर में भारी बारिश

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। रूद्रपुर में भारी बारिश के कारण रूद्रपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सभी वार्डों का दौरा किया। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने भी जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया।

बारिश से रूद्रपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त

अत्यधिक वर्षा के कारण रूद्रपुर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। आज सुबह प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सभी वार्डों का दौरा किया और जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। मेन बाजार अग्रसेन चौक पर नगर निगम के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ निरीक्षण किया।

rudrapur news
कई इलाकों में हुआ जल भराव

कई इलाकों में हुआ जल भराव

ट्रांजिट कैंप आजाद नगर में हो रहे जल भराव पर मौके पर पहुंचकर तहसीलदार दिनेश और कोतवाल भारत कुमार के साथ एसडीआरएफ की टीम के साथ लोगों को पानी से सुरक्षित निकलवाया। उनके रहने भोजन की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से करवाई जगतपुरा में पानी में फंसे हुए लोगों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा में रुकवाने का इंतजाम किया। उनके रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से करवाई गई है।

rudrapur news

संकट की घड़ी में जनता के साथ सरकार

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी और धामी सरकार आम जनमानस के साथ खड़ी है। किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सभी लोगों के लिए उचित खाने की और रहने की व्यवस्था का इंतजाम सरकार द्वारा किया जा रहा है।

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने रुद्रपुर क्षेत्र की समस्या के बारे में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र की जनता को संयम बनाए रखने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या हो तो सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं l

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।