National : बिना अनुमति के चल रही थी लाइब्रेरी, पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक को किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिना अनुमति के चल रही थी लाइब्रेरी, पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक को किया गिरफ्तार

Renu Upreti
2 Min Read
Library was running without permission, police arrested coaching center owner

दिल्ली IAS कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ है, उसके बेसमेंट में अवैध तरीके के कोचिंग सेंटर चल रहे थे जबकि उसकी इजाजत नहीं थी। बेसमेंट में बिना परमिशन के लाइब्रेरी चल रही थी, जो कानूनन सही नहीं था। वहीं जिस बेसमेटं में यह घटना घटी, उसका इस्तेमाल स्टोरेज पर्पस के लिए था लेकिन यहां लाइब्रेरी बनाई गई थी। बच्चे यहां पढ़ाई करते थे।

कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार

फायर एनओसी के मुताबिक, एक बेसमेंट का स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी। दूसरे को पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करना था। जबकि बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाई गई थी। लाइब्रेरी बनाकर नियमों का उल्लंघन किया गया था। वहीं इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डेटर देशपाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तीन छात्रों की मौत

इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में डीसीपी ने मृतकों की जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा का नाम श्रेया यादव है, जो कि मूल रुप से यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली है। दूसरी नाम तान्या सोनी, जो कि तेलंगाना की रहने वाली है. वहीं मरने वाले छात्र का नाम निविन दलविन है जो कि केरल के एनार्कुलम का निवासी है।

Share This Article