Haridwar : बिन बरसात विधायक चैंपियन की विधानसभा क्षेत्र पानी-पानी, बिमारियों का खतरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिन बरसात विधायक चैंपियन की विधानसभा क्षेत्र पानी-पानी, बिमारियों का खतरा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
haridwar

हरिद्वार : खानपुर से विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन विकास पुरुष होने का दावा करते हैं लेकिन उन्ही की विधानसभा की तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं।

जी हाँ जो नजारा आपको तस्वीरों देख रहे हैं यह कोई तालाब बरसाती पानी का नहीं है यह नजारा हैं रुड़की के ढंढेरा गाँव के मिलापनगर का…जहाँ के ग्रामीणों को पानी निकासी ना होने से भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है और अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अभी भी अपनी समस्याओं के निवारण की आस लगाए बैठे हुए हैं कि कब वो इस ओर ध्यान दे और कब इस भयानक समस्या से उन्हें निजात मिल सके।

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या आज ही की नहीं बल्कि पिछले काफी दिनों से इन लोगों के सामने पेश आ रही हैं। सड़कें पूरी तरह से तालाबों में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों को अब बरसात में बड़ी बड़ी बीमारियों का डर सता रहा है। जनप्रतिनिधियों से भी खासे नाराज हैं। लोगों का यही कहना है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने आते है। उनकी समस्या कोई नहीं देखता है।

ग्रमीणों का कहना है कि कई बार अलग अलग विभागों में शिकायत के  बावजूद कोई सुनवाई नही हुई वही जनप्रतिनिधियों से भी बार बार गुहार लगाने के बावजूद कोई स्थाई समाधान नही निकल पा रहा है। लोगों में आक्रोश है कि एक तरफ तो कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी भी उनके सामने खड़ी हैं। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी क्या सरकारी नुमाइंदे या जनप्रतिनिधि इन ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान देकर उसका निवारण करते हैं या यह ग्रामीण इस समस्या से ऐसे ही जूझते रहेंगे।

Share This Article