International News : लेबनान में तबाही का मंजर, मिसाइलों से बिछी 492 लाशें, इजराइल ने घोषित की 7 दिन की इमरजेंसी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लेबनान में तबाही का मंजर, मिसाइलों से बिछी 492 लाशें, इजराइल ने घोषित की 7 दिन की इमरजेंसी

Renu Upreti
2 Min Read
Lebanon is a scene of devastation, 492 bodies were left dead due to missiles

इजरायल- हमास की जंग के बीच लेबनान में तबाही मचनी शुरु हो गई है। अभी तक इजराइल की मिसाइलों में 492 लाशें बिछ गई हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं खबर आई है कि इजराइल ने 7 दिन की इमरजेंसी घोषित कर दी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लेबनान में पेजर अटैक हुआ था, अचानक से कई पेजर फट पड़ें थे, उसमें 10 से ज्यादा मौतें हुई और 4000 के करीब लोग घायल हो गए। कहा जा रहा है कि मोसाद ने ही उस हमले को अंजान दिया था।

अपने घरों को छोड़ने को मजबूर लोग

बताया जा रहा है कि इस बार इजराइल ने जो हमला किया उसमें कई बच्चों की मौत हो गई है। महिलाएं भी इस हमले में मारी गई है। लोग वहां अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं।

हिजबुल्ला के आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन नॉर्दन एरो

इजराइल के मुताबिक वो हिजबुल्ला के आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन नॉर्दन एरो चला रही है, इसके तहत अभी तक लेबनान के दक्षिणी इलाके में 1600 जगहों पर हमले किए गए हैं, कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। हिजबुल्ला भी अपनी तरफ से लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। उसका दावा है कि उसने इजराइल की पांच जगहों को निशाना बनाया है, वहां पर बमबारी की गई है।  

Share This Article