कतर एयरवेज ने लेबनान की फ्लाइट्स में यात्रियों के पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर रोक लगा दी है। एयरलाइन ने यह कदम लेबनान के तीन इलाकों में वॉकी-टॉकी, हैंडहेल्ड रेडियो और पेजर सेट्स में हुए विस्फोट के बाद उठाया है। इस घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है और 3000 से ज्यादा लोग घायल है।
एक्स में कतर एयरवेज का पोस्ट
एक्स में कतर एयरवेज ने पोस्ट कर कहा, लेबनान के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से प्राप्त निर्देश के बाद, बेरूत रफीक हारीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट पर पेजर और वॉकी टॉकी ले जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंधित अगली सूचना तक लागू रहेगा।