Highlight : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का दावा, सल्ट उपचुनाव में गंगा पंचोली आसानी से जीतेंगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का दावा, सल्ट उपचुनाव में गंगा पंचोली आसानी से जीतेंगी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
indira hrydayesh

indira hrydayesh

हल्द्वानी : सल्ट उपचुनाव पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि गंगा पंचोली को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, वह पिछले चुनाव में मात्र 2900 वोटों से हारी थी उन्हें उम्मीद है कि यह चुनाव वह आसानी से जीतेंगी, क्योंकि इससे पहले दो बार वहां कांग्रेस का विधायक रहा है, इंदिरा ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह नामांकन में शामिल नहीं हो पाई लेकिन जल्द ही वह सल्ट जाकर प्रचार और जनसभाएं करेंगी।

वहीं विक्रम रावत को टिकट ना मिलने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि रणजीत रावत वहां से दो बार विधायक रहे है और विक्रम वहां से ब्लॉक प्रमुख है इसलिए उसने टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन महिला होने के नाते टिकट गंगा पंचोली को दिया गया क्योंकि वह 2017 में बहुत कम वोटों से चुनाव हारी थी इसलिए उसे ये मौका दिया गया।

Share This Article