National : असम में नेता जयराम रमेश की गाड़ी पर हमला, कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

असम में नेता जयराम रमेश की गाड़ी पर हमला, कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप

Renu Upreti
2 Min Read
Leader Jairam Ramesh's car attacked in Assam, Congress blames BJP

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा इन दिनों असम में है। इस यात्रा को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। वहीं सोमवार को राज्य के सुनीतपुर जिला के जुमुगुरीबाट कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि हमलावर बीजेपी के कार्यकर्ता थे।

भारत जोड़ों न्याय यात्रा के स्टिकर फाड़े

इस हमले की वीडियो साक्षा करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि सुनीतपुर के जुमुगुरीहाट में मेरे वाहन पर अनियंत्रित भाजपा की भीड़ ने हमला किया। उन्होनें विंडशील्ड पर लगे भारत जोड़ों न्याय यात्रा के स्टिकर भी फाड़ दिए थे। उन्होनें पानी फेंका और नारे लगाये। लेकिन हमने संयम बनाए रखा, गुंडों को हाथ हिलाया और तेजी से आगे बढ़ गए। उन्होनें आरोप लगाया कि यह हमला राज्य के सीएम ने कराया था लेकिन इसमें हम डरे नहीं है। हम संघर्ष करते रहेंगे।

कुछ मीडियाकर्मियों से भी हाथापाई

कांग्रे पार्टी की संचार समिति की सदस्य महिमा सिंह ने बताया कि इस हमले के बाद हमने पुलिस को सूचित किया। हमलावरों ने जयराम रमेश के अलावा कुछ मीडियाकर्मियों से भी हाथापाई की। हमलावरों ने गाड़ी पर स्टीकर फाड़ दिए और बीजेपी का झंडा लगाने की कोशिश भी की। जिससे गाड़ी का पिछला शीशी लगभग टूट गया।

व्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीने

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यात्रा को कवर करने वाले एक व्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीन लिए गए। पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि इलाके में बीजेपी का एक कार्यक्रम हो रहा था और मीडियाकर्मी उसे देखने के लिए गाड़ी से उतरे थे। जिसके बाद भीड़ ने हमला कर दिया। उस समय स्थिति बेहद ही डराने वाली हो गई थी।

Share This Article